AIRPORT AUTHORITY OF INDIA(भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण)

गेट 2020/2021/2022 के माध्यम से अधिकारियों की भर्ती

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (भा.वि.प्रा.) भारत सरकार के निजी क्षेत्र के उद्यम की स्थापना सृजन करने , उन्नयन , जमीनी एवं हवाई क्षेत्र दोनों में सिविल एविएशन संरचना का अनुरक्षण तथा प्रबंध करने की जिम्मेदारी सौपते हुए संसद के अधिनियम द्वारा की गई। भा.वि.प्रा. को मिनी रत्न श्रेणी -1 स्टेटस से सम्मानित किया गया है ।

भा.वि.प्रा. द्वारा खाली पदों को भरने के लिए 40,000-1,40,000 (ई-1) के वेतन मान इंजीनियरिंग- सिविल , इंजीनियरिंग- इलेक्टिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स संवर्गों में गेट-2020/2021/2022 और आर्किटेक्चर में गेट – 2022 स्कोर प्राप्त करने वाले इक्षुक और योग्य इंजीनियरिंग स्नातकों से कनिष्ठ कार्यपालकों के पद के लिए प्रत्यक्ष भर्ती के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं ।

क्रम संख्या पद का नामशैक्षणिक योग्यतागेट पेपर कोड एवम साल अनारक्षित आर्थिक दुर्बल वर्गअन्य पिछड़ा वर्ग अनु. जातिअनु. जन जातिपी डब्लू डी के लिए आरक्षित पद। A


B



C



D&C
कुल
1.कनिष्ठ कार्यपालक
इंजीनियरिंग- सिविल
किसी मान्यता प्राप्त /डिम्ड विश्वविद्यालय अथवा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी शीर्ष संस्था या (आई आई टी /आई आई एम/एक्स एल आर आई/ टी आई एस एल, इत्यादि) से सिविल इंजीनियरिंग / प्रोद्यौगिकी में न्यूनतम 60%अंकों सहित स्नातक डिग्रीCE
Gate2020 or 2021or 2022
320611090431362
2.कनिष्ठ कार्यपालक इंजीनियरिंग- इलेक्ट्रिकल किसी मान्यता प्राप्त /डिम्ड विश्वविद्यालय अथवा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी शीर्ष संस्था या (आई आई टी /आई आई एम/एक्स एल आर आई/ टी आई एस एल, इत्यादि) से इलेक्ट्रिकल–इंजीनियरिंग / प्रोद्यौगिकी में न्यूनतम 60%अंकों सहित स्नातक डिग्रीEE
Gate2020 or 2021or 2022
470819060432484
3.कनिष्ठ कार्यपालक इंजीनियरिंग- इलेक्ट्रॉनिक्स किसी मान्यता प्राप्त /डिम्ड विश्वविद्यालय अथवा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी शीर्ष संस्था या (आई आई टी /आई आई एम/एक्स एल आर आई/ टी आई एस एल, इत्यादि) से इलेक्ट्रॉनिक्स में विशेषज्ञता सहित इलेक्ट्रिकल्स/टेलीकम्युनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स विषयों में इंजीनियरिंग / प्रोद्यौगिकी में न्यूनतम 60%अंकों सहित स्नातक डिग्रीEC Gate2020 or 2021or 20221874411167314440
4.कनिष्ठ कार्यपालक इंजीनियरिंग- आर्किटेक्चर किसी मान्यता प्राप्त /डिम्ड विश्वविद्यालय अथवा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी शीर्ष संस्था या (आई आई टी /आई आई एम/एक्स एल आर आई/ टी आई एस एल, इत्यादि) से आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग / प्रोद्यौगिकी में न्यूनतम 60%अंकों सहित स्नातक डिग्रीAR
Gate2020 or 2021or 2022
0601020110

पात्रता मानदंड तथा आवेदन प्रारूप के ऑनलाइन पंजीकरण हेतु कृपया वेबसाइट www.aai.aero –कैरियर –भर्ती पर जाएं तथा 22.12. 2022 से 21.01.2023 तक खुली रहेगी।

Biography ,motivenews.net

share to help

1 thought on “AIRPORT AUTHORITY OF INDIA(भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण)”

Comments are closed.