पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 | Polytechnic Entrance Exam 2023

Polytechnic Entrance Exam 2023

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पालीटेक्निक) – 2023 के आनलाइन आवेदन पत्रों के सम्बन्ध में सूचना

प्राविधिक शिक्षा परिषद, उ. प्र., लखनऊ से सम्बद्ध उत्तर प्रदेश में स्थित विभिन्न राजकीय/अनुदानित/पी.पी.पी./निजी क्षेत्र की पालीटेक्निक संस्थाओं में चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रम ग्रुपों में प्रवेश हेतु परीक्षाएं दिनांक 01.06.2023 से 05.06.2023 को प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आनलाइन आयोजित की जायेगी। आनलाइन आवेदन भरने की सुविधा परिषद की वेबसाइट https://jeecup.admissions.nic.in पर दिनांक 06.03.2023 से प्रारम्भ की जा रही है। आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि दिनांक 01.05.2023 निर्धारित है। निर्धारित अन्तिम तिथि के पश्चात आवेदन करना सम्भव नहीं होगा तथा आवेदन प्रक्रिया केवल आनलाइन माध्यम से ही होगी। इस वर्ष प्रवेश परीक्षा हेतु अभ्यर्थी Group-A, E1 & E2, B to K व Group-L में से प्रत्येक मैं एक आवेदन अर्थात् अधिकतम चार आवेदन कर सकता है। किसी भी अभ्यर्थी द्वारा उपरोक्त के अतिरिक्त आवेदन प्राप्त होने की दशा में उसके एक से ज्यादा/समस्त आवेदन-पत्र निरस्त कर दिये जायेंगे। अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01.07.2023 को 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु की कोई सीमा निर्धारित नहीं है, इस प्रकार अभ्यर्थी की जन्म तिथि 01.07.2009 अथवा इसके पूर्व की होनी चाहिए। पाठ्यक्रम ग्रुपों हेतु न्यूनतम शैक्षिक अर्हता एवं अन्य विस्तृत विवरण और विवरण-पुस्तिका (Information Brochure) हेतु वेबसाइट देखें। परीक्षा के प्रवेश-पत्र परीक्षा तिथि के एक सप्ताह पूर्व डाउनलोड हेतु उपलब्ध होंगे।

परीक्षा कार्यक्रम

ग्रुप – A (तीन एवं चार वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम)

ग्रुप – E1 & E2 दो वर्षीय फार्मेसी डिप्लोमा

ग्रुप-B (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग),

ग्रुप-C (तीन वर्षीय फैशन डिजाइनिंग सम्बन्धित डिप्लोमा),

ग्रुप-D (दो वर्षीय आफिस मैनेजमेंट एवं लाइब्रेरी साइंस),

ग्रुप-F (एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बायोटेक्नॉलोजी),

ग्रुप- G (एक / दो वर्षीय विभिन्न पी. जी. डिप्लोमा पाठ्यक्रम),

ग्रुप-H (तीन वर्षीय होटल मैनेजमेन्ट डिप्लोमा),

ग्रुप-I (तीन वर्षीय एयरक्राफ्ट इंजीनियरिंग सम्बन्धी विभिन्न पाठ्यक्रम),

ग्रुप-K1 to K8 (लेटरल इन्ट्री द्वारा तीन वर्षीय विभिन्न डिप्लोमा इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रमों के द्वितीय वर्ष में सीधे प्रवेश)

ग्रुप-L (पोस्ट डिप्लोमा इन इण्डस्ट्रियल सेफ्टी) (केवल साक्षात्कार के आधार पर) – साक्षात्कार की तिथियां पोर्टल एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित की जायेगी ।

अंतिम तिथि – 01.05.2023

परीक्षा तिथि

01.06.2023 से 05/06/2023 तक

आवेदन शुल्क

प्रति ग्रुप आवेदन शुल्क अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए –₹ 200/

सामान्य तथा अन्य पिछड़े वर्ग के लिए – ₹ 300/

नोट

वर्ष-2023 में न्यूनतम शैक्षणिक/अर्हकारी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी भी उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पालीटेक्निक)- 2023 में बैठने हेतु पात्र हैं, किन्तु काउन्सिलिंग के समय अर्हकारी परीक्षा उत्तीर्ण होने की अंकतालिका / प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा अन्यथा उनका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जायेगा। आवेदन के उपरान्त जमा किया गया शुल्क किसी भी दशा में वापस नहीं किया जायेगा। अभ्यर्थी विभिन्न जनपदों के राजकीय/अनुदानित पालीटेक्निक संस्थाओं से आनलाइन आवेदन भरने हेतु सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन हेतु वेबसाइट https://jeecup.admission.nic.in

जॉब से सम्बन्धित वेबसाइट Sarkari naukari को पढ़ें

JEEMAIN Session 1 January 2023 Exam Apply Online Form

Last Date ——12.01.2023 Up to 9 pm

JEEMAIN Session 1 January 2023 Exam Apply Online Form

JEEMAIN Session 1 January 2023 Exam Apply Online Form

JEEMAIN Session 1 January 2023 Exam Apply Online Form .National Testing Agency has released the notification for the admission of Joint Entrance Examination JEEMAIN Session 1 January 2023 Exam.

All the candidates who are interested in this JEEMAIN 2023 Admissions and fulfill the eligibility can apply online from 15 December 2022 to 12 January 2023. See the advertisement for information related to age limit, syllabus, Pattern, admission procedure in JEEMAIN 2023.

JEE MAIN 2023 Eligibility

Passed / Appearing 10+2 (Intermediate) with Physics, Chemistry, Math PCM Stream Exam in Any Recognized Board in India.

Age Limit

No Age Limit in JEEMAIN Session I January 2023 . Candidates Passed 10+2 Intermediate Exam in 2021, 2022 OR Appeared in 2023. JEEMAIN Session 1 January 2023 Exam Apply Online Form

APPLY ONLINEClick Here
DOWNLOAD FULL INFORMATIONClick Here
JEE MAIN WEBSITEClick Here
Download Syllabus Paper IClick Here
JEEMAIN Session 1 January 2023 Exam Apply Online Form

Disclaimer

The Examination Results/Marks posted in this Website solely for the immediately Information to the Examinees an does no longer to be a represent to be a Legal Document. While all efforts have been made to make the statistics accessible on this Website as Authentic as possible: We are now not accountable for any Inadvertent Error that may additionally have crept in the Examination Results Marks being poblished in this Website nad for any loss to anyone or something brought on through any Shortcoming, Defect or Inaccuracy of the Information on this Website.

Joint Entrance Exam Council Polytechnic

Joint Entrance Exam in Polytechnic

पालीटेक्निक संस्थाओं के डिप्लोमा इन फार्मेसी पाठ्यक्रम में प्रवेश

Joint Entrance Exam Council Polytechnic , राजकीय, अनुदानित एवं निजी पालीटेक्निक संस्थाओं में चल रहे डिप्लोमा इन फार्मेसी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 13 चरणों की आनलाइन काउन्सिलिंग दिनांक 22.12.2022 को समाप्त हो चुकी है। फार्मेसी काउन्सिल ऑफ इंडिया द्वारा मा० उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार कतिपय नवीन संस्थाओं को मान्यता प्रदान की गई है। इन संस्थाओं की नवीन सीटों तथा पूर्व से संचालित संस्थाओं की रिक्त सीटों के लिए काउन्सिलिंग प्रक्रिया की जा रही है।

प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी पोर्टल पर आवेदन कर रू0 250/- पंजीकरण शुल्क जमा कर रिक्त सीटों का विकल्प चयन कर संस्था में प्रवेश लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।

14वें चरण कीकाउन्सिलिंग का विवरण निम्नवत् है –

प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित न होने वाले छात्र /छात्राओं का पंजीकरण –30.12.2022 को सायं 5:00 बजे तक

प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों का पंजीकरणएवं समस्त अभ्यर्थियों द्वारा विकल्प चयन–30.12.2022 सायं 5:00 बजे सेरात्रि 11:00 बजे तक

सीट आवंटन परिणाम– 30.12.2022 रात्रि 11:00 बजे आवंटित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन –31.12.2022

अभिलेख सत्यापनोपरान्त प्रवेश शुल्क जमा करना– 31.12.2022

काउन्सिलिंग की विस्तृत प्रक्रिया, समय-सारणी एवं संस्थावार सीटों का विवरण की पूरी जानकारी के लिए

वेबसाइट गुरु गोविन्द सिंह मार्ग, बाँसमण्डी चौराहा, चारबाग, लखनऊ ईमेल: https://jeecup.admissions.nic.in से सम्पर्क करें।