Joint Entrance Exam Council Polytechnic

Joint Entrance Exam in Polytechnic

पालीटेक्निक संस्थाओं के डिप्लोमा इन फार्मेसी पाठ्यक्रम में प्रवेश

Joint Entrance Exam Council Polytechnic , राजकीय, अनुदानित एवं निजी पालीटेक्निक संस्थाओं में चल रहे डिप्लोमा इन फार्मेसी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 13 चरणों की आनलाइन काउन्सिलिंग दिनांक 22.12.2022 को समाप्त हो चुकी है। फार्मेसी काउन्सिल ऑफ इंडिया द्वारा मा० उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार कतिपय नवीन संस्थाओं को मान्यता प्रदान की गई है। इन संस्थाओं की नवीन सीटों तथा पूर्व से संचालित संस्थाओं की रिक्त सीटों के लिए काउन्सिलिंग प्रक्रिया की जा रही है।

प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी पोर्टल पर आवेदन कर रू0 250/- पंजीकरण शुल्क जमा कर रिक्त सीटों का विकल्प चयन कर संस्था में प्रवेश लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।

14वें चरण कीकाउन्सिलिंग का विवरण निम्नवत् है –

प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित न होने वाले छात्र /छात्राओं का पंजीकरण –30.12.2022 को सायं 5:00 बजे तक

प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों का पंजीकरणएवं समस्त अभ्यर्थियों द्वारा विकल्प चयन–30.12.2022 सायं 5:00 बजे सेरात्रि 11:00 बजे तक

सीट आवंटन परिणाम– 30.12.2022 रात्रि 11:00 बजे आवंटित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन –31.12.2022

अभिलेख सत्यापनोपरान्त प्रवेश शुल्क जमा करना– 31.12.2022

काउन्सिलिंग की विस्तृत प्रक्रिया, समय-सारणी एवं संस्थावार सीटों का विवरण की पूरी जानकारी के लिए

वेबसाइट गुरु गोविन्द सिंह मार्ग, बाँसमण्डी चौराहा, चारबाग, लखनऊ ईमेल: https://jeecup.admissions.nic.in से सम्पर्क करें।