Uttar Pradesh Ayush Counselling 2022

Uttar Pradesh Ayush Counselling 2022 | यू पी आयुष यू जी काउन्सिलिंग -2022 के प्रथम चक्र की ऑनलाइन काउंसिलिंग की समय – सारणी

उत्तर प्रदेश के निजी क्षेत्र एवं राजकीय क्षेत्र के आयुर्वेदिक ,होम्योपैथिक एवं यूनानी मेडिकल कालेजों / निजी क्षेत्र के अल्पसंख्यक संस्थानों / विश्वविद्यालयों के यू जी पाठ्यक्रमों (बीएएमएस ,बीयूएमएस ,एवं बीएचएमएस ) में प्रवेश हेतु काउन्सिलिंग -2022 के प्रथम चक्र की ऑनलाइन काउंसिलिंग की समय – सारणी निम्न लिखित है :-

ऑनलाइन पंजीकरण एवं धरोहर राशि जमा करने की तिथि दिनांक 07.01.2023 (प्रातः 10 बजे ) से दिनांक 11.01.2023 (रात्रि 11:59 बजे ) तक
स्टेट मेरिट लिस्ट का प्रकाशन दिनांक 14.01.2023 सायं 5 बजे तक
ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग की तिथि दिनांक 15.01.2023 से दिनांक 16.01.2023 (रात्रि 11:59 बजे ) तक
सीट आवंटन सूची का प्रकाशन दिनांक 17.01.2023 (सायं 5 बजे ) तक
नोडल सेंटर पर मूल अभिलेखों के सत्यापन की तिथि दिनांक 18.01.2023 (प्रातः 10 बजे ) से दिनांक 21.01.2023 तक
आवंटन पत्र डाउनलोड करने एवं आवंटित संस्था में प्रवेश की अंतिम तिथि दिनांक 24.01.2023 (सायं 5 बजे ) तक
अपग्रेडेशन हेतु सहमति भरने की अंतिम तिथि दिनांक 24.01.2023 (रात्रि 11:59 बजे ) तक
अपग्रेडेशन परिणाम घोषित करने की तिथि दिनांक 24.01.2023 (अपराह्न 01: 00 बजे ) तक
अपग्रेडेड आवंटन पत्र डाउनलोड करने एवं आवंटित संस्था में प्रवेश प्रपट करने की अंतिम तिथि दिनांक 27.01.2023 (सायं 05:00 बजे ) तक

काउंसलिंग में शामिल होने के लिए लिंक – Click Here

समय बढ़ाने की प्रथम काउंसिलिंग की संशोधित समय सारिणी

ऑनलाइन पंजीकरण एवम
धरोहर धनराशि जमा करने
की तिथि
दिनांक 15.01.2023(रात्रि 11:59बजे) तक
स्टेट मेरिट लिस्ट का प्रकाशन दिनांक .17.01.2023(सायं 05:00बजे) तक
ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग की तिथि दिनांक 18.01.2023 से 21.01.2023(रात्रि 11:59बजे) तक
सीट आवंटन सूची का प्रकाशन दिनांक 22.01.2023(सायं 05:00बजे) तक
नोडल सेंटर पर मूल अभिलेखों के सत्यापन की तिथि दिनांक 24.1.2023(प्रातः 11:00बजे) से 29.01.2023 तक (26.01.2023 को छोड़कर)
आवंटन पत्र डाउनलोड करने एवम आवंटित संस्था में प्रवेश की अंतिम तिथि दिनांक 25.01.2023 से 01.02.2023 (सायं 05:00बजे) तक (26.01.2023 तथा रविवार को छोड़कर)
अपग्रेडेशन हेतु सहमति भरने की अंतिम तिथि दिनांक 01.02.2023(रात्रि 11:59 बजे) तक
अपग्रेडेशन परिणाम घोषित करने की तिथि दिनांक 02.02.2023(अपराह्न 01:00बजे) तक
अपग्रेडेड आवंटन पत्र डाउनलोड करने एवम आवंटित संस्था में प्रवेश प्राप्त करने की अंतिम तिथि दिनांक 04.02.2023(सायं 05:00बजे) तक

दिए गए लिंक पर lagin करें तथा नई सूचनाओं के लिए समय समय पर उक्त वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।

कृपया Uttar Pradesh Ayush Counselling 2022के सम्बन्ध में कोई भी जानकारी या सहायता लेनी हो तो upayushcounselling2022@gmail.com पर संपर्क करें। या हेल्पलाइन नंबर 7376524687 या 737652054 पर संपर्क कर सकते हैं।

Disclaimer

The Examination Results/Marks posted in this Website solely for the immediately Information to the Examinees an does no longer to be a  represent  to be a Legal Document. While all efforts have been made to make the  statistics accessible on this Website as Auth entic as possible: We are now not  accountable for any Inadvertent Error that may additionally have crept in the Examination Results Marks being poblished in this Website nad for any loss to anyone  or something brought on through any Shortcoming, Defect or Inaccuracy of the Information on this .

share to help

Leave a Comment