(For S.N.1) A Pass in Bachelor Degree in Engineering OR Bachelor in Technology OR Department of Electronics and Accreditation of Computer Courses B-level OR Associate Member of Institute of Engineers OR Graduate Institute of Electronics and Telecommunication Engineers OR Master Degree in Science (MSc) OR Master Degree in Computer Application OR Master Degree in Engineering/ Technology (ME/M.Tech) OR Master Degree in Philosophy (M Phil) in the field as mentioned below-
Field (single or in combination amongst the below only):
Electronics, Electronics and Communication, Computer Sciences, Communication Computer and Networking Security, Computer Application, Software System, Information Technology, Information Technology Management, Informatics, Computer Management. Cyber law, Electronics and Instrumentation.
( For S.N.3&4 ) A Pass in M.Sc./MS/MCA/BE/B.Tech in any one or in combination of below mentioned field as mentioned below
Field (single or in combination amongst the below only.
Electronics, Electronics and Communication, Electronics & telecommunications. Computer Sciences, Computer and Networking Security, Software System, Information Technology, Informatics.
Candidates are advised to apply through the portal at https://www.calicut.nielit.in/nic 23 for further information including Eligibility Age Limit, Reservations, mode of recruitment etc., Detailed advertisement is also available at: (a) nielit.gov.in
(b) meity gov.in
(c) recruitment.nic.in
(d) ccdisabilities.nic.in
Acblications for the above posts will be received only in online mode
Closing date of application is 04/04/2023 5:30 p.m.
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पालीटेक्निक) – 2023 के आनलाइन आवेदन पत्रों के सम्बन्ध में सूचना
प्राविधिक शिक्षा परिषद, उ. प्र., लखनऊ से सम्बद्ध उत्तर प्रदेश में स्थित विभिन्न राजकीय/अनुदानित/पी.पी.पी./निजी क्षेत्र की पालीटेक्निक संस्थाओं में चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रम ग्रुपों में प्रवेश हेतु परीक्षाएं दिनांक 01.06.2023 से 05.06.2023 को प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आनलाइन आयोजित की जायेगी। आनलाइन आवेदन भरने की सुविधा परिषद की वेबसाइट https://jeecup.admissions.nic.in पर दिनांक 06.03.2023 से प्रारम्भ की जा रही है। आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि दिनांक 01.05.2023 निर्धारित है। निर्धारित अन्तिम तिथि के पश्चात आवेदन करना सम्भव नहीं होगा तथा आवेदन प्रक्रिया केवल आनलाइन माध्यम से ही होगी। इस वर्ष प्रवेश परीक्षा हेतु अभ्यर्थी Group-A, E1 & E2, B to K व Group-L में से प्रत्येक मैं एक आवेदन अर्थात् अधिकतम चार आवेदन कर सकता है। किसी भी अभ्यर्थी द्वारा उपरोक्त के अतिरिक्त आवेदन प्राप्त होने की दशा में उसके एक से ज्यादा/समस्त आवेदन-पत्र निरस्त कर दिये जायेंगे। अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01.07.2023 को 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु की कोई सीमा निर्धारित नहीं है, इस प्रकार अभ्यर्थी की जन्म तिथि 01.07.2009 अथवा इसके पूर्व की होनी चाहिए। पाठ्यक्रम ग्रुपों हेतु न्यूनतम शैक्षिक अर्हता एवं अन्य विस्तृत विवरण और विवरण-पुस्तिका (Information Brochure) हेतु वेबसाइट देखें। परीक्षा के प्रवेश-पत्र परीक्षा तिथि के एक सप्ताह पूर्व डाउनलोड हेतु उपलब्ध होंगे।
परीक्षा कार्यक्रम
ग्रुप – A (तीन एवं चार वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम)
ग्रुप – E1 & E2 दो वर्षीय फार्मेसी डिप्लोमा
ग्रुप-B (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग),
ग्रुप-C (तीन वर्षीय फैशन डिजाइनिंग सम्बन्धित डिप्लोमा),
ग्रुप-D (दो वर्षीय आफिस मैनेजमेंट एवं लाइब्रेरी साइंस),
ग्रुप-F (एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बायोटेक्नॉलोजी),
ग्रुप- G (एक / दो वर्षीय विभिन्न पी. जी. डिप्लोमा पाठ्यक्रम),
ग्रुप-H (तीन वर्षीय होटल मैनेजमेन्ट डिप्लोमा),
ग्रुप-I (तीन वर्षीय एयरक्राफ्ट इंजीनियरिंग सम्बन्धी विभिन्न पाठ्यक्रम),
ग्रुप-K1 to K8 (लेटरल इन्ट्री द्वारा तीन वर्षीय विभिन्न डिप्लोमा इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रमों के द्वितीय वर्ष में सीधे प्रवेश)
ग्रुप-L (पोस्ट डिप्लोमा इन इण्डस्ट्रियल सेफ्टी) (केवल साक्षात्कार के आधार पर) – साक्षात्कार की तिथियां पोर्टल एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित की जायेगी ।
अंतिम तिथि – 01.05.2023
परीक्षा तिथि
01.06.2023 से 05/06/2023 तक
आवेदन शुल्क
प्रति ग्रुप आवेदन शुल्क अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए –₹ 200/
सामान्य तथा अन्य पिछड़े वर्ग के लिए – ₹ 300/
नोट
वर्ष-2023 में न्यूनतम शैक्षणिक/अर्हकारी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी भी उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पालीटेक्निक)- 2023 में बैठने हेतु पात्र हैं, किन्तु काउन्सिलिंग के समय अर्हकारी परीक्षा उत्तीर्ण होने की अंकतालिका / प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा अन्यथा उनका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जायेगा। आवेदन के उपरान्त जमा किया गया शुल्क किसी भी दशा में वापस नहीं किया जायेगा। अभ्यर्थी विभिन्न जनपदों के राजकीय/अनुदानित पालीटेक्निक संस्थाओं से आनलाइन आवेदन भरने हेतु सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
Stoff Nurse ki Bharti स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों में स्टाफ नर्स के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती (अयोध्या, बस्ती, बहराईच, फिरोजाबाद, शाहजहाँपुर, एटा, हरदोई, गाजीपुर, देवरिया, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर, मीरजापुर एवं मेडिकल कालेज जौनपुर), उत्तर प्रदेश कम्प्यूटर आधारित परीक्षा आनलाइन माध्यम से (CRT) परीक्षा 2023
आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 01 मार्च, 2023
स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों में स्टाफ नर्स के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु संजय गाँधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ चिकित्सा शिक्षा विभाग, उ0प्र0 सरकार की ओर से भारतीय नागरिकों से कम्प्यूटर आधारित ऑन लाईन परीक्षा -2023 हेतु आवेदन-पत्र आमंत्रित करता 5. अनारक्षित एवं आरक्षित श्रेणीवार रिक्तियों का विवरण निम्नलिखित है:-
क्रम स.
श्रेणी
स्टाफ नर्स रिक्त पद
1.
एस सी
415
2.
एस टी
39
3.
ओ बी सी
533
4.
ई डबल्यू एस
197
5.
सामान्य
790
6.
कुल पद
1974
वेतनमान
सातवां वेतन आयोग के अनुसार ₹ 44900 से ₹ 142400 तक ।
विस्तृत विज्ञापन संस्थान की वेबसाइट-
www.sgpgims.org.in पर देखा जा सकता है। 2. पदो की संख्या घट / बढ़ सकती है। 3. आरक्षण में उ०प्र० राज्य सरकार की नीति लागू होंगी। क्षैतिज आरक्षण नियमानुसार एवं चिन्हित श्रेणी पर लागू होगा।
Candidates must be Trained Post Graduate for the post listed at serial number 1 and Trained Graduate for the posts listed at serial number 2, 3 & 4; in required subjects.
For serial number 5, candidates must be M.Com and ICWA/ CA (Intermediate) with knowledge of Tally Prime & Gold alongwith MS-Excel.
For serial number 6 & 7, candidates should be Graduate, computer savvy and experienced in public dealing in a reputed organization.
For serial number 8, candidates must be science graduate (with subject(s) Physics/Chemistry/Biology) having minimum three years experience in any reputed CBSE affiliated school.
AGE: Candidate should be in the age group of 25 to 45 years. NOTE:
(i) Application forms against the same can be procured from any of our above mentioned branches, on any working day between 9:00 a.m. and 4:00 p.m., against cash payment of ₹300/-
(ii) Candidates have to appear for a written test against the applied post.
(iii) Date, Day, Time & Venue of Examination: Written test will be conducted on 19th February, 2023 (Sunday) at 2:00 p.m.; at Lucknow Public School, A-Block, South City, Raebareli Road, Lucknow.
(iv) Last date for submission of application form is 15th February, 2023. (v) Salary will not be a constraint for deserving candidates.
UP PET RESULT | यू पी PET का परिणाम घोषित किया जा चुका है । प्रारंभिक परीक्षा टेस्ट पीईटी परीक्षा 2022 का विज्ञापन जारी किया। जो उत्तर प्रदेश के निवासी हैं या अन्य राज्य के उम्मीदवार हैं जो उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों में भाग लेना चाहते हैं जो पीईटी के माध्यम से भर्ती किए जाएंगे, वे उम्मीदवार पीईटी के साथ नामांकित हैं उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं . यूपीएसएसएससी पीईटी भर्ती योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम, मुख्य तिथि और अन्य सभी जानकारी के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें और फिर आवेदन करें।
ONGC Foundation ओएनजीसी फाउंडेशन शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए निम्नलिखित स्कॉलरशिप (छात्रवृत्ति) योजना प्रस्तुत करता है:
1. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति छात्रों के लिए स्कॉलरशिप योजना- 1000
2. अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रों के लिए स्कॉलरशिप योजना – 500
3. सामान्य / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप योजना- 500
स्कॉलरशिप की राशि
इंजीनियरिंग, एमबीएस में प्रोफेशनल कोर्स और एमबीए, जियोलॉजी और जियोफिजिक्स में मास्टर डिग्री का कोर्स करने वाले प्रतिभावान अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के छात्र प्रत्येक कोरु. 48,000/- प्रति वर्ष की राशि के लिए प्रत्येक योजना में स्कॉलरशिप दिया जाएगा। स्कॉलरशिप का 50% छात्राओं के लिए आरक्षित है।
यह स्कॉलरशिप केवल उन छात्रों के लिए योग्य है जिन्होंने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में दाखिला ले लिया है।
आवेदकों का चयन प्रत्येक निर्धारित अध्ययन पाठ्यक्रम के लिए निर्धारित अर्हता परीक्षा में प्राप्त एकीकृत अंकों के आधार पर किया जाएगा। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 06.03.2023 है। अधिक जानकारी एवं आवेदन के प्रारूप के लिए, कृपया ओएनजीसी फाउंडेशन की वेबसाइट www.ongcscholar.org देखें।
*टिप्पणीः (महत्वपूर्ण) आवेदकों को सलाह दी जाती है कि दस्तावेजों को अपलोड करते समय एवं आवेदन जमा करते समय केवल तेज एवं स्थायी वाई-फाई कनेक्शन का उपयोग करें।
आकलन वर्ष 2022-23 के लिए स्कॉलरशिप योजना हेतु सूचना जल्द घोषित की जाएगी।
National Housing Bank | राष्ट्रीय आवास बैंक में भर्ती , देश के आवास वित्त के शीर्ष संस्था, निम्न लिखित पदों के लिए योग्य और ऊर्जावान व्यक्तियों से आवेदन पत्र आमंत्रित करता है ।
National Housing Bank में आवेदन करने की तिथि –
दिनांक –14.01.2023 से दिनांक 06.02.2023 तक
पद नियमित भर्ती (बैकलॉग रिक्तियों सहित)
अ. जा.
अ. ज. जा.
अ. पि. व. (नान क्रो ले)
ई डबल्यू एस
सा .
कुल
1.महाप्रबंधक
–
–
–
–
01
01
2. उप महाप्रबंधक
–
–
01
–
01
02
3.सहायक महाप्रबंधक
01
01
–
01
02
05
4.क्षेत्रीय प्रबंधक
01
–
03
01
03
08
5.प्रबंधक
–
02
–
01
03
06
6. उप प्रबंधक
02
–
03
01
04
10
संविदात्मक पद
7.मुख्य अर्थशास्त्री
–
–
–
–
01
01
8.प्रोटोकाल अधिकारी
–
—
–
–
02
02
कुल
04
03
07
04
17
35
उपरोक्त भर्ती से सम्बन्धित सभी परिशिष्ट, शुद्धिपत्र, आदि केवल बैंक की वेबसाइट पर प्रकाशित किए जायेंगे।National Housing Bank
The Examination Results / Marks published on this Website for the immediate Information for the Examinees and does not constitute to be a Legal Document. While all efforts have been made to make the Information available on this Website as Authentic as possible. We are not responsible for any Inadvertent Error that may have crept in the Examination Results / Marks being published in this Website and for any loss to anybody or anything caused by any Shortcoming, Defect or Inaccuracy of the Information on this Website.
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ए एस आई (स्टेनो) तथा हवलदार (अनुसचिव)की भर्ती | CRPF Recruitment हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं । महिला/पुरुष उम्मीदवार जो सामान्यतः भारत के निवासी हैं , उम्मीदवार जो केवल एक पद हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एक से अधिक पद हेतु आवेदन रद्द किए जा सकते हैं । इसलिए पूरी डिटेल पता करके ही आवेदन करें।
पुरुष/महिला उम्मीदवारों हेतु रिक्त पद
पुरुष/महिला उम्मीदवारों हेतु रिक्त पदों की संख्या निम्न लिखित निर्दिष्ट की गई हैं:–
पद का नाम
अना.
ई. डब्ल्यू. एस .
अ. पि. व .
अनु. जाति
अनु. जन जाति
कुल
सहायक उप निरीक्षक (स्टेनो)
58
14
39
21
11
143
हवलदार (अनु.)
532
132
355
197
99
1315
उक्त दी गई रिक्तियों कि संख्या अस्थाई है तथा प्रशासनिक कारणों से भर्ती प्रक्रिया के किसी भी समय/स्तर पर कटौती या बढ़ोत्तरी की जा सकती है।
वेतनमान
पद में निम्न लिखित वेतन स्तर (7वें सी पी सी के अनुसार) देय है ।
पद
पे मैट्रिक्स
वेतन स्तर
सहायक उप निरीक्षक (स्टेनो)
29200–92300
05
हवलदार (अनु.)
25500–81100
04
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 25.01.2023 को 18 से 25 के बीच होनी चाहिए यानी उम्मीदवार का जन्म दिनांक 26.01.1998 से पहले और दिनांक 25.10.2005 के बाद का न हो।
नोट –अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अ. पी. वर्ग , पूर्व सैनिकों व सरकारी आदेशों के अनुसार व्यक्तियों के अन्य संवर्गो हेतु आयु में छूट होगी ।
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार को केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड या विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट (10+2) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो ।
The Examination Results/Marks published in this Website only for the immediate Information to the Examinees an does not to be a constitute to be a Legal Document. While all efforts have been made to make the information available on this Website as Authentic as possible: We are not responsible for any Inadvertent Error that may have crept in the Examination Results Marks being poblished in this Website nad for any loss to anybody or anything caused by any Shortcoming, Defect or Inaccuracy of the Information on this Website.