केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ए एस आई तथा हवलदार की भर्ती | CRPF Recruitment

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ए एस आई (स्टेनो) तथा हवलदार (अनुसचिव)की भर्ती | CRPF Recruitment हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं । महिला/पुरुष उम्मीदवार जो सामान्यतः भारत के निवासी हैं , उम्मीदवार जो केवल एक पद हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एक से अधिक पद हेतु आवेदन रद्द किए जा सकते हैं । इसलिए पूरी डिटेल पता करके ही आवेदन करें।

पुरुष/महिला उम्मीदवारों हेतु रिक्त पद

पुरुष/महिला उम्मीदवारों हेतु रिक्त पदों की संख्या निम्न लिखित निर्दिष्ट की गई हैं:–

पद का नाम अना. ई.
डब्ल्यू.
एस .
अ. पि. व .अनु.
जाति
अनु.
जन
जाति
कुल
सहायक
उप
निरीक्षक
(स्टेनो)
5814392111143
हवलदार
(अनु.)
532132355197991315
उक्त दी गई रिक्तियों कि संख्या अस्थाई है तथा प्रशासनिक कारणों से भर्ती प्रक्रिया के किसी भी समय/स्तर पर कटौती या बढ़ोत्तरी की जा सकती है।

वेतनमान

पद में निम्न लिखित वेतन स्तर (7वें सी पी सी के अनुसार) देय है ।

पद पे मैट्रिक्स वेतन स्तर
सहायक
उप
निरीक्षक
(स्टेनो)
29200–9230005
हवलदार
(अनु.)
25500–8110004

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 25.01.2023 को 18 से 25 के बीच होनी चाहिए यानी उम्मीदवार का जन्म दिनांक 26.01.1998 से पहले और दिनांक 25.10.2005 के बाद का न हो।

नोट –अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अ. पी. वर्ग , पूर्व सैनिकों व सरकारी आदेशों के अनुसार व्यक्तियों के अन्य संवर्गो हेतु आयु में छूट होगी ।

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवार को केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड या विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट (10+2) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो ।

आवेदन करने हेतु
official Website Click Here
Blog websites Click Here
Disclaimer

The Examination Results/Marks published in this Website only for the immediate Information to the Examinees an does not to be a constitute to be a Legal Document. While all efforts have been made to make the information available on this Website as Authentic as possible: We are not responsible for any Inadvertent Error that may have crept in the Examination Results Marks being poblished in this Website nad for any loss to anybody or anything caused by any Shortcoming, Defect or Inaccuracy of the Information on this Website.

share to help

Leave a Comment